भूमि विवाद मामला : मारपीट की घटना में भाई ने की भाई की हत्या
(जी.एन.एस) ता.22 कोलकाता भूमि विवाद को केंद्र हुई मारपीट की घटना में बड़े भाई के हाथों छोटे भाई की हत्या होने का मामला सामने आया है। मृतक का नाम नासिर मोल्ला है। हादसे में नासिर की पत्नी और बेटा बकुल मोल्ला बुरी तरह से जख्मी हुए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आरोपित बड़े भाई का नाम जिवाद मोल्ला है। उक्त घटना पूर्व बर्धमान के मेमारी स्थित