भूमि विवाद में ईट गुम्मा बरसाये 11 घायल
जीएनएस,14 ता फैज़ाबाद। सुचित्तागंज बाजार के बीचोबीच पक्की सड़क से सटी लाखो रुपये की कीमती जमीन पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। दोनों तरफ से एक दूसरे पर जमकर ईट गुम्मा बरसाये गये। आधे घण्टे तक उपद्रव के चलते सुचित्तागंज बाजार में दोनों ओर से आवागमन बाधित रहा। इस घटना में दोनों तरफ से ११ लोगो को चोटे आयीं हैं। जिन्हें इलाज के लिये सीएचसी सोहावल पुलिस