भूल बख्शाने के एपीसोड के बाद अकाली व भाजपा में बढ़ी खटास
(जी.एन.एस) ता.10 जालंधर पंजाब की सियासत में 10 साल तक लगातार गठबंधन की सरकार निभाने वाले 2 दलों अकाली दल व भाजपा के बीच आजकल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। बरगाड़ी कांड के बाद से ही भाजपा ने खुद को अकाली दल की हर गतिविधियों से अलग कर लिया था और अब भूल बख्शाने वाले एपीसोड के बाद तो अकाली दल व भाजपा के बीच आपसी खटास बेहद