भूस्खलन से लाखों टन मिट्टी और पत्थर का मलबा ढहने से पूरी खदान धंस गई, मजदूरों की समझदारी से कोई जनहानि नहीं हुई
भीलवाड़ा (G.N.S)। जिले के बदनोर क्षेत्र में सुबह भूस्खलन के चलते एक खदान में लाखों टन मलबा भरभरा कर गिर गया। जिस कारण खदान के अंदर पड़ी मशीनें व अन्य वाहन मलबे में दब गए। हांलाकि भूस्खलन के समय खदान में कोई मजदूर मौजूद नहीं था, इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दौरान वहां मौजूद ग्रामीणों ने खदान ढहने का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया।