भैया दिल हो तो अफगानिस्तान के क्रिकेटरों जितना बड़ा
(GNS),12 वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान का सफर थम चुका है. लेकिन, उसका ये सफर ऐसा रहा कि दुनिया याद रखेगी. अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में 3 पूर्व वर्ल्ड चैंपियन टीमों को हराकर उलटफेर किया. खैर, ये तो उनके किए करिश्माई काम मैदान के अंदर के रहे. मैदान के बाहर भी अफगानी खिलाड़ियों के किए काम कम दिल जीतते नहीं दिख रहे. उन्हीं में से एक हैं रहमानुल्लाह गुरबाज,