भोजपुरी इंडस्ट्री की अभिनेत्रियां छठी मईया की पूजा के लिए सज धज कर तैयार
(GNS),18 रानी चैटर्जी हर साल इस त्योहार को बड़े ही धूम धाम से मनाती हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में शायद ही कोई एक्ट्रेस होगी जो इस पर्व को ना मनाती हो. इस वक्त छठ के लोकगीत भी काफी वायरल हो रहे हैं. अक्षरा सिंह ने भी फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को छठ की बधाई दी है. बता दें, आज से शुरू हुआ ये पर्व 20 को खत्म होगा.