भोपाल पुलिस के हथ्थे चड़ी फर्जी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी
(जी.एन.एस)19 नंवबर, भोपाल। फर्जी शेयर ट्रेडिंग कम्पनी चलाकर लोगों के साथ धोड़ाधड़ी करने वाले एक आरोपी को राजधानी भोपाल की पिपलानी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह जानकारी भोपाल जोन टू एएसपी हितेश चौधरी ने एक प्रेस वार्ता में दी। एएसपी चौधरी का कहना है कि आरोपी की पहचान नरेन्द्र असाटी पिता सुदामा प्रसाद असाटी उम्र 29 वर्ष निवासी बिलखिरिया के रूप में हुई है। एएसपी का कहना है कि