मंगल भवन उमरिया में एक दिवसीय प्राकट्य पर्व 6 अप्रैल को
उमरिया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीरामनवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित मंगल भवन परिसर में 6 अप्रैल को प्राकट्य पर्व कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुनीन्द्र मिश्रा शहडोल एवं उनकी 7 सदस्यीय टीम व्दारा बघेली लोक गायन, अवंतिका दुबे खजुराहो एवं उनकी 10 सदस्यीय टीम व्दारा श्रीराम पर केन्द्रित नृत्य नाटिका , गिरीश ठाकुर जिला सिवनी एवं उनकी 10 सदस्यीय टीम व्दारा भक्ति