मंडी में 11 को होगी Mega Mock Drill, आपदा से निपटने के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक
(जी.एन.एस) ता.05 मंडी भूकंप को लेकर अलर्ट करने के लिए 11 जुलाई को सुबह डी.सी. कार्यालय में सायरन बजने शुरू हों तो घबराएं नहीं। ध्यान रहे कि यह सचमुच की आपदा नहीं एक मॉक अभ्यास है, लेकिन भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील मंडी जिले में इस मॉक अभ्यास को बहुत गंभीरता से करने की तैयारी है। मैगा मॉक अभ्यास के जरिए जिला प्रशासन लोगों को तो शिक्षित करेगा ही,