मंत्रीमंडल की हरी झंडी: पुलिस के अलग जांच विंग की होंगी स्थापना
(जी.एन.एस) ता. 18 चंडीगढ़ पंजाब मंत्रीमंडल ने राज्य में पुलिस के कामकाज में और निखार लाने और घृणित अपराधों की जांच के लिए पंजाब पुलिस में अलग जांच विंग की स्थापना को मंज़ूरी दे दी है।विभिन्न अदालतों द्वारा इस संदर्भ में जारी निर्देशों के अनुसार यह कदम अमन -कानून की मशीनरी को जांच विंग से अलग रखेगा और सरकार द्वारा हर जिले में जुर्म की रोकथाम के लिए विशेष यूनिट