मंत्री के पति ने श्रीलंका ले जाकर धोखे से निकाल ली किडनी
(जी.एन.एस) ता 17 हल्द्वानी राज्यमंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी लाल साहू पर घोखे से किडनी निकाले जाने का आरोप लगाने वाले नरेश गंगवार ने पत्रकारों को बताया कि मुझे घोखे से श्रीलंका ले जाकर किडनी निकाली गई। हल्द्वानी में पुलिस को अपना बयान देने आए नरेश गंगवार ने पत्रकारों को बताया को वह हल्द्वानी में गिरधारी लाल साहू की कोठी पर काम करता था। उसके साथ पांच और कर्मचारी