मंदिरों के साथ रानी पद्मिनी और महाराणा कुम्भा के शानदार महल हैं
(जी.एन.एस) ता 17 जयपुर फिल्म पद्मावती के विरोध में शुक्रवार को बंद किया गया चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान का सबसे बड़ा किला है। इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किला पूर्ण रूप से पर्यटकों के लिए बंद किया गया हो। यह किला प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल है। जमीन से करीब 500 फुट ऊंचाई वाली पहाड़ी पर बना हुआ किला चित्तौड़गढ़ के शानदार इतिहास को बताता है। चित्तौड़गढ- बूंदी