मंदी की मारः 4 दिन बंद रहेगा टाटा मोटर्स का प्लांट, 9500 कर्मचारी बैठेंगे घर
(जी.एन.एस) ता. 28 नई दिल्ली ऑटो सेक्टर में छाई मंदी की वजह से वाहनों का प्रोडक्शन आधा रह जाने के कारण टाटा मोटर्स ने अपने पिंपरी चिंचवाड़ प्लांट में दोबारा से ब्लॉक क्लोजर का फैसला लिया है। चार दिन यानि 28 से 31 अगस्त तक प्लांट के बंद होने की वजह से करीब 4500 कामगारों को घर बैठना होगा। अगस्त में यहां दूसरी बार कामकाज रोकना पड़ा है। कंपनी के