मऊ :नौ न्यायिक अफसर स्थानांतरित, आठ संभालेंगे कार्यभार
(जीएनएस) मऊ । सिविल कोर्ट के नौ न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण अन्य जनपदों के लिए हो गया है। सभी स्थानांतरित अधिकारी सोमवार को अपराह्न तक अपना कार्यभार छोडकर अपने स्थानांतरित जनपदों में कार्यभार ग्रहण करेंगे। उच्च न्यायालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार इस जनपद में तैनात परिवार न्यायाधीश फूलचंद पटेल का मेरठ, अनुराधा रानी का सहारनपुर व विशेष न्यायाधीश पाक्सो सुरेश कुमार गुप्ता का बरेली जनपदों के लिए एडीजे के