मजीठिया का सरकार पर निशाना, तोमर के ‘भीड़’ वाले बयान का दिया करारा जवाब
(जी.एन.एस) ता. 27चंडीगढ़मजीठा निवासी एक किसान नेता संघर्ष के दौरान 18 फरवरी को शहीद हो गए थे। किसान तरसेम सिंह खालसा 2 महीने से दिल्ली रोष धरने में जा रहे थे। आज हलका विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया किसान के परिवार से मिलने उनके गांव पहुंचे। इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार किसानी संघर्ष को खत्म करना चाहती है। कृषि मंत्री