मणिकर्ण साहिब से लौट रहे 5 दोस्त नदी में बहे, 1 की मौत
(जी.एन.एस) ता. 21 जालंधर हिमाचल प्रदेश के मणिकर्ण साहिब पर माथा टेक कर कुल्लू-मनाली जा रहे जालंधर के 5 दोस्तों की कार थाना कुल्लू के शांगना पुल के पास पार्वती नदी में बह गई। घटना में 3 युवकों को लिया गया। चौथे का शव बरामद हुआ। 5वें युवक की तलाश जारी है। मृतक की पहचान झंडियां वाला पीर के निकट नारंग डेयरी के मालिक अमरजीत सिंह के बेटे सर्वजोत सिंह