मतदाता सूची में जनसंख्या के अनुपात में मतदाताओं के नाम जोड़ें – श्री सिंह
उमरिया, 6 दिसंबर। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखबीर सिंह ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदाता सूची के पुनरीक्षण की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल करें। मतदाता सूची में नाम शामिल करने के लिए 13 दिसम्बर तक आवेदन ले सकते हैं। इस अवधि तक सूची में नाम शामिल करने के लिए विशेष प्रयास करें।