मथुरा में होली खेलेगी योगी की कैबिनेट, बरसाने की होली में खुद मौजूद रहेंगे आदित्यनाथ
(जी.एन.एस.) ता 14 मथुरा। इस बार मथुरा की होली बहुत ही खास होने वाली है। दरअसल, अयोध्या में महादिवाली मनाने के बाद अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मथुरा में पूरी यूपी कैबिनेट के साथ होली मनाएंगे। मथुरा में इस बार यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी होली खेलेंगे। जानकारी के मुतबिक इस बार मथुरा की मशहूर होली की हर विधा को यूपी सरकार के मंत्री मनाएंगे। यूपी सरकार मथुरा में होली