मध्यप्रदेश में मत के लीये मठ के आगे झूकी भाजपा
आम तौर पर साधु संत महंत राजनीति से दूरी बनाकर धर्म की सेवा करते है लेकिन मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने एसे पांच साधु संत या बाबाओ को राज्यमंत्री का दरज्जा दीया है जो असल में भाजपा सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार की लडाई शरू करनेवाले थे। ईन पांच बाबाओ में बाबा नर्मदानंद, बाबा हरिहरानंद, कम्प्युटरबाबा, भईयुजी महाराज ओर योगेन्द्र महंत सामिल है। भय्युजी महाराज संघ ओर भाजपा के काफी करीबी