मध्यप्रदेश सरहदों पर लगे बैरियर का किया निरीक्षण एसडीएम सीओ ने
सोनभद्र ।उपजिलाधिकारी घोरावल रमेश कुमार और क्षेत्राधिकारी अमित कुमार द्वारा अंतर्जनपदीय और अंतर राज्य बैरियर का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि घोरावल तहसील इलाके की सीमा सीधी मध्यप्रदेश के मुहाने पर हैं और दक्षिण व पश्चिमी छोर से मध्यप्रदेश के बाशिंदों के गमनागमन अनवरत बने रहते हैं।पूरी तौर पर चौकन्ना है प्रशासन नगर कस्बों के लगायत। वजह है नगरपंचायत घोरावल में द्वितीय चरण 11 मई के मतदान के मद्देनजर।इस