मध्यप्रदे के इंदौर गांव के लोग स्वच्छ भारत अभियान के साथ कचरे से करते हे कमाई
(जी.एन.एस) ता. 14 इंदौर सुनकर आप चौंक जाएंगे कि कोई कचरे से भी कमाई कर सकता है, मगर हकीकत यही है। देश का सबसे स्वच्छ शहर यानी मध्यप्रदेश का इंदौर तो कचरे से कमाई में जुटा हुआ है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले साल चंडीगढ़, मैसूर से शहरों को पछाड़कर पहले पायदान पर आया इंदौर अब साल 2018 की तैयारियों में जुट गया है। यहां तैयारी केवल नंबर वन