मध्यावधि चुनाव का दांव टरीजा मे पर पड़ा भारी, बहुमत से दूर
(जी.एन.एस) ता.09 लंदन ब्रिटेन में हुए मध्यावधि चुनाव के नतीजे त्रिशंकु रहे हैं। टरीजा मे के मध्यावधि चुनाव कराने का दांव उनपर उल्टा पड़ गया है और उनकी कंजरवेटिव पार्टी बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई है। शुक्रवार को हुई मतगणना में हालांकि कंजरवेटिव सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। अब टरीजा के समय से तीन साल पहले चुनाव कराने पर सवालों से जूझना पड़ रहा है। बहुमत से दूर