मनाली-रोहतांग हैलीपैड को पर्यावरण-वन मंत्रालय की मंजूरी
(जी.एन.एस) ता.04 मनाली वशिष्ठ पंचायत द्वारा एफ.सी.ए. के तहत एन.ओ.सी. देने के बाद सरकार की हैली टैक्सी सेवा का रास्ता साफ हो गया है। पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से भी मंजूरी मिल गई है। हैलीपैड के लिए 2 बीघा 18 बिस्वा जमीन को पर्यटन विभाग के नाम करने की तैयारी शुरू हो गई है। मनाली के वशिष्ठ में बनने वाले हैलीपैड से जहां रोहतांग के लिए हैली टैक्सी सेवा का