मनोरोग के लक्षण हैं चिल्लाना-झल्लाना
डॉ. दीपक आचार्य वजह हो या फिर बेवजह ही चिल्लाना, झल्लाना, आक्रामक होकर माथे पड़ना और हिंसक स्वभाव को अपना लेने की आदत पालने वाले लोगों के बारे में कहा जा सकता है कि वे पूर्ण इंसान न होकर आधे-अधूरे होते हैं और उनका मन-मस्तिष्क मैला तथा शरीर अपवित्र होता है। इस कारण से उनके भीतर से इंसानियत, धैर्य, गांभीर्य और मानवीय संवेदनशीलता का अभाव होता है और इससे खाली