मनोहर लाल ने कहा, लालू को सजा मिल सकती है तो वाड्रा को क्यों नहीं
(जी.एन.एस)ता.25 अंबाला मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। जांच में जो दोषी पाया जाता है, उसे करनी की सजा अवश्य मिलती है। बिहार के पूर्व सीएम लालू को चारा घोटाले में उनकी करनी की सजा मिली। मनोहर लाल अंबाला छावनी के सनातन धर्म कॉलेज में भारत विकास परिषद के पहले प्रांतीय अधिवेशन के समापन सत्र में बतौर मुख्या अतिथि के रूप में पहुंचे।