ममता का गला घोंट रहे वन मानुष, पिता कर रहा जन्मे शिशु की हत्या
(जी.एन.एस) ता 26 देहरादून मेघालय की गॉरो हिल्स में हूलॉक गिब्बन अपनी ममता का गला घोंट रहे हैं। नए मेहमान के जन्म लेते ही पिता दिल पर पत्थर रख उसे जमीन पर पटक देता है। परिवार से प्यार करने वाले वन मानुषों के व्यवहार में आया यह हैरतंगेज बदलाव यूं ही नहीं है। स्वेच्छाचारी मानुष के आगे वन मानुष विवश है। सिमटते जंगल और घटते भोजन पर इनकी नई पीढ़ी