मम्मी-मम्मी….बाबा बलात्कारी क्या होता है!?
(जी.एन.एस) ता. 09 लुधियाना यौन शोषण मामले में डेरा सिरसा प्रमुख राम रहीम 20 साल की कैद भुगत रहा। वहीं प्रशासन द्वारा उसके डेरे के चप्पे-चप्पे की तलाशी जारी है। पिछले 15 दिनों से मीडिया ने बाबा को सज़ा मिलने के बाद बलात्कारी बाबा कह कर उस की खूब चमड़ी उधेड़ी है। शायद ही कोई समय होगा जब किसी चैनल पर बलात्कारी बाबा की खबर न चलती हो। मीडिया में