मरीज को खून चाहिए तो इस नंबर पर कीजिए वाट्सऐप मैसेज, ‘ब्लड कमांडो’ बचाएंगे जान
(जी.एन.एस) ता. 14 पटना आप किसी भी शहर में हों। किसी भी अस्पताल में भर्ती हों। अगर आपको या आपके मरीज को किसी भी रक्त समूह की जरूरत है, तो ‘ब्लड कमांडो’ वहां मौजूद होगा। इस नेक काम को अंजाम दे रहे हैं, पटना के एएन कॉलेज के छात्र नीरज कुमार और उनकी टीम से जुड़े देश भर के 5000 सदस्य। ये सभी सदस्य वाट्सऐप ग्रुप से जुड़े हैं, जिसका