मर्चेंट नेवी के सेलर जहाज से ‘लापता’, परिवार ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी
(GNS),28 मर्चेंट नेवी के एक सेलर के जहाज से ‘लापता’ हो जाने के बाद उसके परिवार ने उत्तराखंड सरकार से मदद मांगी है. ये जहाज तुर्किए के एक बंदरगाह के रास्ते पर था. अंकित सकलानी की पत्नी पिंकी ने बताया कि उनके पति मुंबई स्थित कंपनी एल्विस शिप मैनेजमेंट में काम करते हैं और 1 दिसंबर को कंपनी को ज्वाइन किया था. इसके बाद 18 दिसंबर से लापता हैं. उन्होंने