मसूरी की वादियों में दिल हार रहे IAS अफसर, शादियां कर बना रहे रिकॉर्ड
(जी.एन.एस) ता.19 मसूरी पहाड़ों की रानी मसूरी की खूबसूरत वादियां हर किसी को अपनी और खीच लेती हैं। जो भी वहां आता है वहीं को हो जाता है। मसूरी की इन मनमोहक हवाओं में कई युवा आईएएस अफसर इश्क फरमा रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 2016 बैच के 12 जोड़ों ने मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान ही शादी