मसौली पुलिस ने चार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान किया बरामद
बाराबंकी | थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा धोखाधड़ी करने वाले 04 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 03 अदद पीतल धातु की बट्टी, नकदी व एक अदद मोबाइल बरामद हुई ।वादी आशीष कुमार पुत्र रामकैलाश निवासी अमरादेवी थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी ने थाना मसौली पर प्रार्थना पत्र दिया कि को सूरज चौधरी जो लखनऊ का निवासी है ने सस्ते रेट में सोना दिलाने की बात कहकर करीब 300 ग्राम पीतल