मस्जिद समर्थक अब छोड़ें जिद, राम मंदिर निर्माण में करें सहयोग: विहिप
अयोध्या। दि एक्यूजिशन एक्ट आफ सरटेन एरिया आफ अयोध्या को चुनौती देने वाली इस्माईल फारुखी बनाम यूनियन आफ इंडिया से सम्बन्धित याचिका में सुप्रीम कोर्ट की ओर से वर्ष 1994 में दिए गए फैसले को सात जजों की बेंच को भेजने की मुस्लिम पक्ष की मांग को सुप्रीम कोर्ट की ओर से गुरुवार को खारिज करने के फैसले पर संतों के साथ विहिप ने भी प्रतिक्रिया दी है। विहिप ने