महामना को प्रणाम कर निकाली भगत सिंह की रैली
(जी.एन.एस) ता. 29 वाराणसी बीएचयू के मुख्यद्वार से गुरुवार को भगत सिंह की 110वीं जयंती पर भगत सिंह छात्र मोर्चा ने रैली निकाली। महामना की प्रतिमा को प्रणाम कर निकली रैली अस्सी घाट पहुंची और सभा में तब्दील हो गई। वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह की राजनीति क्रांतिकारी राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है। उनकी राजनीति का उद्देश्य जातिवाद, सामंतवाद, मनुवाद से भी देश को आजाद कराना था। युवाओं ने