महामस्तकाभिषेक से पहले कर्नाटक में विद्वत सम्मेलन
(जी.एन.एस) ता. 02 इंदौर दो प्रांत के समन्वय से जैन तीर्थ श्रवणबेलगोला में पांच दिनी राष्ट्रीय विद्वत सम्मेलन की शुरुआत भद्रबाहु सभा मंडप में कन्नड़ और हिंदी भाषा में हुई। इंदौर से 1600 किलोमीटर दूर इंदौर के ही 165 सेवाभावियों ने आयोजन को साकार रूप देकर स्थानीय समाजजन की वाहवाही लूटी।सम्मेलन देशदुनिया से आए 500 विद्वानों और दो हजार समाजजन की मौजूदगी में गोम्मटेश्वर भगवान बाहुबली के जयघोष के साथ