महामहिमजी, जरा संभलके अमरनाथ यात्रा पर कोई आंच ना आये
(जी.एन.एस) ता.26 जम्मू कश्मीर में अब चुनी गई सरकार नहीं है। आतंकवादग्रस्त जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया है और सरकार की सभी सत्ता राज्यपाल महोदयजी को दे दी गई है। इसी बीच कश्मीर घाटी में हिन्दुओ की पावन अमरनाथ जी की यात्रा २८ जून से शुरू होने जा रही है तब इस यात्रा पर कोई आतंकी हमला न हो और बाबा भोले के सभी यात्री क्षेम कुशल यात्रा