महामारी कोरोना से पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा की मौत, होशियारपुर में भी 1 केस
(जी.एन.एस) ता. 02अमृतसरकोरोना वायरस महामारी से पंजाब में वीरवार को पांचवी मौत हुई। श्री हरिमंदिर साहिब के पूर्व हजूरी रागी पद्मश्री निर्मल सिंह खालसा नहीं रहे। वहीं एक नया केस होशियारपुर जिले के गढ़शंकर में सामने आ गया। इसके साथ की संक्रमित मरीजों की संख्या 47 हो गई है। इनमें 19 नवांशहर जिले, 10 मोहाली, 7 होशियारपुर, 5 जालंधर, 3 लुधियाना, 1 पटियाला और 2 व्यक्ति अमृतसर जिले से हैं।