महाराष्ट्र के एफडीए ने राज्य में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को किया रद्द
(जी.एन.एस) ता. 17मुंबईमहाराष्ट्र के एफडीए ने राज्य में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के लाइसेंस को रद्द कर दिया है और राज्य में उत्पाद के निर्माण और बिक्री पर भी रोक लगा दी है। एफडीए ने पाया है कि जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर का पीएच मान अनिवार्य सीमा से ऊपर है। एफडीए ने जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर के दो नमूने एकत्र किए थे, इनमें से एक पुणे से