महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया
(GNS),25महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. सोमवार को 8 लाख रुपये के दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया. इन दोंनों पर 63 लोगों की हत्या का आरोप है. देश की तीन राज्यों की पुलिस के लिए 10 साल से ये बड़ी सिरदर्दी बने हुए थे. पकड़े गए नक्सलियों के नाम अडमा जोगा मडावी है और टुगे कारु वड्डे हैं. ये दोनों छत्तीसगढ़ के बीजापुर के