महाराष्ट्र: छोटे भाई की जान बचाने को तेंदुए से भिड़ गया 14 वर्षीय बड़ा भाई
(जी.एन.एस) ता.17 मुंबई ठाणे के करापटवाड़ी गांव में रहने वाले एक बहादुर लड़के ने अपने चचेरे भाई को मौत के मुंह से बचा लिया। घटना शुक्रवार की है 14 वर्षीय नरेश कालूराम भाला और सात वर्षीय हर्षद विटठ्ल भाला अपनी दादी के साथ मुराबाद फॉरेस्ट रेंज के पास अपने खेत पर थे। दादी खेत में काम कर रही थी और ये दोनों बच्चे पेड़ से शहतूत तोड़ रहे थे तभी