महाराष्ट्र: हैदराबाद एनकाउंटर प्रकाश आंबेडकर ने की जांच की मांग
(जी.एन.एस) ता. 06 मुंबई हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस के आरोपियों को मार गिराया गया है। इस एनकाउंटर पर सवाल उठने लगे हैं। वंचित बहुजन अघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने हैदराबाद पुलिस के खिलाफ जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि, सभी आरोपी थे, न कि दोषी। एक ऐसी ही घटना छत्तीसगढ़ में भी हुई थी, जहां 36 लोगों को नक्सली बताकर मार दिया गया था, जबकि वे नक्सली नहीं थे।