महालक्ष्मीपुरम मल्टी स्टोरी सीज, फायर फाइटिंग के इक्विपमेंट का मिला अभाव
कोटा (G.N.S)। कोटा उत्तर नगर निगम का अग्निशमन विभाग शहर में हाई राइज बिल्डिंग्स में हादसों की रोकथाम के लिए सक्रिय हो गया है। इसी कड़ी में बारां रोड स्थित महालक्ष्मीपुरम मल्टीस्टोरी की जांच की गई तो यहां पर फायर फाइटिंग के उपकरण सही तरीके से काम नहीं कर रहे थे। जिसके बाद महालक्ष्मीपुरम मल्टी स्टोरी को सीज कर दिया। चीफ फायर ऑफिसर जलज घसिया ने बताया कि मल्टी स्टोरी