महिला उत्पीड़न: एसपी के व्यवहार से नाराज महिलाएं सीएम से करेंगी शिकायत
आजमगढ़ । महिला हिंसा, छेड़खानी और दुष्कर्म जैसे मामलों में कार्रवाई के बजाय पुलिस द्वारा की जा रही हीलाहवाली से नाराज महिला संगठनों ने सोमवार को कुंवर सिंह उद्यान में विरोध प्रदर्शन किया। छेड़खानी की शिकार नाबालिग का मेडिकल कराने के बजाय रात भी पुलिस लाइन में बैठाये रखने पर कई आपत्ति जताते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।