महिला कैब चालक की जलकर मौत, हत्या की आशंका
नोएडा। ओला कैब चलाने वाली एक महिला जल गयी, उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी . महिला को जलाने का आरोप उसके एक रिश्तेदार पर लगा है जिसने उसे छलेरा गांव में बुलाया था, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के लाजपत नगर की रहने वाली रेनू के पति सत्येंद्र का 5 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था. वह 5 साल से कोमा में भर्ती है .