महिला जेईएन से बदसलूकी और कर्मचारियों से मारपीट
(जी.एन.एस) ता 26 जयपुर शहर के प्रताप नगर इलाके के मेंदला गांव में बिजली चोरी के मामले में जांच करने गई इंजीनियरों की टीम पर लोगों ने पथराव कर हमला कर दिया। टीम की महिला जेईएन संगीता मीना हेमंत मीना के साथ ही 3 कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी। इंजीनियर का आरोप है कि प्रताप नगर पुलिस थाने ने पहले मामला दर्ज नहीं किया। अफसरों के दबाव के बाद