महिला बंदी की बच्ची का जेल अधीक्षक मनाया जन्म दिन
शाहजहांपुर यूपी। जेेल में निरुद्ध महिला बंदी श्रीमती सन्तोषी की चार साल की मासूम बच्ची ज्योति का जन्मदिन जेल अधीक्षक द्वारा धूमधाम से मनाया गया। कारागार में महिला बंदियों के साथ रह रहे सभी बच्चे बेगुनाह होते हैं।उन्हें कम उम्र व परिवार में कोई देखभाल करने वाले के न होने के कारण उन्हें बरबस ही जेेल में रहना पड़ता है।बच्चे देश का भविष्य होते हैं। जेेल में रहने के बावजूद भी उनके