महिला यात्री प्रतीक्षालय पर पुरुषों का कब्जा
जीएनएस, 9 मार्च, उज्जैन। देवासगेट थाने के समीप बने महिला यात्री प्रतीक्षालय पर हमेशा पुरुषों का कब्जा रहता है। इस वजह से महिला यात्री इस स्थान का उपोग नहीं कर पार रहीं। देवासगेट बस स्टैंड के भीतर पुराने टिकिट घर की जगह उसे महिला यात्री प्रतीक्षालय के रूप में नगर निगम सालभर पहले तब्दील कर चुका है लेकिन यहाँ भी हमेशा पुरुष डटे रहते हैं। इसके अलावा बस स्टैण्ड के