महिला से बदला लेने के लिए पति का किया अपहरण
(जी.एन.एस.) ता. 9, कानपुर। जूही के बारादेवी चौराहे पर आधी रात लोहा कारोबारी का अपहरण होने से पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। देर रात एसएसपी अनंतदेव तिवारी ने घटनास्थल पर पड़ताल की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकलवाए। कारोबारी की पत्नी ने सिपाही के बेटे पर पति के अपहरण करने का आरोप लगा रिपोर्ट दर्ज कराई है। ई-ब्लाक गोविंद नगर निवासी लोहा कारोबारी सतीश गुप्ता रात खाना