महीनों से धूल फांक रहा करोड़ों का पावर हाऊस, किसानों ने IPH विभाग के खिलाफ की नारेबाजी
(जी.एन.एस) ता. 18 कुल्लू कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी के बारी विहाल में करोड़ो रुपए से निर्मित आईपीएच विभाग का पावर हाऊस अधिकारियों की लापरवाही के कारण पिछले 4 माह से बंद पड़ा हुआ है। पंप बंद होने के कारण किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों में इसको लेकर काफी रोष है। किसान विकास खराहल, किसान विकास कमेटी बारी विहाल के पदाधिकारियों ने पावर