महेवा गंज चौकी प्रभारी ने कहा था किसी भी हालत में रेप पीड़िता की दर्ज नहीं होने देंगे एफ़आईआर सच साबित
लखीमपुर खीरी। शांति रेप कांड में खीरी पुलिस का कहना है प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी कापी के लिए रेप पीड़िता लगातार कोतवाली के चक्कर लगा रही है उसे यह पता नहीं है एफआईआर दर्ज हुई है की नहीं जिसके लिए आईं जी पुलिस अधीक्षक सीओ कोतवाल से बराबर सम्पर्क कर रही उक्त जानकारी टुविट करने पर खीरी