महेसाणा LCB ने शराब से भरी ट्रक पकड़ी, शराब के साथ ५३ लाख का सामान जब्त
(जी.एन.एस) ता. 21 गांधीनगर मेहसाणा पुलिस ने राजस्थान और हरियाणा से गुजरात में लाये जा रहे शराब के बड़े नेटवर्क का मेहसाणा पुलिस ने पर्दाफाश किया है। हरियाणा के अंबाला से गुजरात के जूनागढ़ में लाए जा रहे मूल भारतीय बनावट की शराब से भरा ट्रेलर पुलिस ने पाड़ा है। मेहसाणा एलसीबी पुलिस ने 35 लाख 80 हजार 800 रुपये की विदेशी शराब की राशि जब्त की और 15 लाख